
छत्तीसगढ कांग्रेस में अजीत जोगी अघोषित अध्यक्ष हैं और घोषित अध्यक्ष उनसे परेशान हैं। जोगी की शिकायत दिल्ली दरबार में हो चुकी है लेकिन जोगी का जलवा कम ही नहीं हो रहा है। रा'य के विधायकों को अपने साथ लेकर हुंकार भरने वाले जोगी ने नंदकुमार पटेल के नाक में दम कर रखा है। इधर कांग्रेस के इस विवाद से भाजपा मजे में है। राजनीति गलियारों की बातों को मानें तो भाजपा यह मानकर चल रही है कि कांग्रेस की वापसी में भाजपा रोडा नहीं है और है तो खुद जोगी। भाजपा इसलिये भी जोगी को समर्थन देती रही है जब तक जोगी का कांग्रेस में जलवा कायम रहेगा, भाजपा की चलती रहेगी। यानि भाजपा को खतरा जनता से नहीं, जोगी से है। जोगीजी वाह....!